जो देश अमेरिका के चुनाव में दखल देगा, उसे कीमत चुकानी होगी : जो बाइडेन

0
364

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2020) के लिए इस समय आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट चल रही है. यह नैशविले के बेलमोंट विश्वविद्यालय में आयोजित की गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है. इस बीच बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी देश जो अमेरिका के चुनाव में दखल देगा, उसे कीमत चुकानी होगी, अगर वह चुने जीतते हैं तो.

जो बाइडेन ने कहा, ‘मैं साफ कहूंगा कि कोई भी देश, चाहें जो भी हो, अगर वो अमेरिका के चुनाव में दखल देगा तो उस देश को कीमत चुकानी होगी. उसे भारी कीमत चुकानी होगी.’ अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट से एक दिन पहले अमेरिकी प्रशासन ने चेताया कि 3 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले रूस और ईरान जनता के विचारों को प्रभावित कर सकते हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वह आशावाद और अवसर प्रदान करेंगे, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन निराशावाद, गरीबी और पतन लेकर आएंगे. राष्ट्रपति चुनाव को अब करीब 10 दिन का समय रह गया है. मतदान तीन नवंबर को होना है. ट्रम्प ने इस चुनाव को बाइडेन के 47 साल के काम बनाम अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने 47 महीनों के काम के रूप में वर्णित किया. उन्होंने कहा, ‘पिछले 47 वर्षों से जो बाइडेन आपकी नौकरी को बाहर भेज रहे हैं, आपकी सीमाओं को खोल रहे हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here