दिल्ली मेट्रो के बाद अब गुरुग्राम में उबर चालक ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की छात्रा से कैब में चालक ने अश्लील हरकत की। वह घर से कॉलेज जा रही थी। मेट्रो स्टेशन पर उतरकर छात्रा दोबारा घर गई और अपने पिता को आपबीती सुनाई। छात्रा की शिकायत पर महिला थाना (पूर्व) पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
पीड़िता डीयू के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह 7.52 बजे वह कॉलेज जाने के लिए सेक्टर-51 स्थित घर से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जाने के लिए उबर कैब बुक की थी। कैब चालक मनोज कुमार ने घर से कुछ दूरी पर पहुंचने पर ही अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। छात्रा डर के कारण कुछ नहीं बोली और मेट्रो स्टेशन पर बिल देकर उतर गई।
छात्रा तुरंत ऑटो कर घर पहुंची और पिता को रोते हुए आपबीती बताई। इसके बाद छात्रा के पिता उसे लेकर महिला थाना (पूर्व) पहुंचे और और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैब व मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी की पहचान हिसार निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई जो गुरुग्राम में किराये पर रहता था।