हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रंगों के त्यौहार, होली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
होली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और परस्पर प्रेम और सद्भाव लेकर आता है। हमें ऐसे त्यौहार पारस्परिक हर्षोल्लास, स्नेह और भाईचारे की भावना के साथ मनाने चाहिएं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे रंगों के इस त्यौहार को जैविक व परम्परागत रंगों और फूलों का उपयोग कर सुरक्षित ढंग से मनाए ताकि स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान न हो।