‘जल जीवन मिशन’ को पंख लगाते हुए कनेक्शन जारी करने का कीर्तिमान स्थापित किया-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग हरियाणा

0
141

के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने दिसंबर, 2022 तक प्रदेश के हर घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ को पंख लगाते हुए इसके तहत मात्र एक माह में ही एक लाख 44 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नियमित कनेक्शन जारी करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तहत 15 अगस्त, 2019 को लालकिले की प्राचीर से पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2024 तक नल से हर घर में जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की थी, जिसके लिए कुल 3.60 लाख करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिसंबर, 2022 तक जल जीवन मिशन को पूरे प्रदेश में लागू करने का लक्ष्य रखा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 30.47 लाख घर हैं जिनमें से लगभग 53.47 प्रतिशत घरों के कनेक्शन पहले से ही नियमित हैं। राज्य सरकार ने तीन चरणों में जल जीवन मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सभी पेयजल कनेक्शनों को रेगुलराइज यानि फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। द्वितीय चरण में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने के साथ-साथ पाइपलाइन बिछाने, ट्यूबवैल, बूस्टर आदि कार्यों को पूरा किया जाएगा। तृतीय व अंतिम चरण में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने के साथ-साथ बड़े रॉ वाटर प्रोजेक्ट, मल्टी विलेज स्कीम, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, बूस्टर, वाटर ट्रीटमैंट प्लांट आदि कार्य पूर्ण किए जायेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा तथा जल की गुणवत्ता आई एस 10500 मानक के अनुरूप होगी । जल जीवन मिशन के तहत गंाव में जो कार्य होगा उसके खर्च की 10 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायत को मुहैया करवानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 30 सितंबर, 2020 तक 70 प्रतिशत घरों को नियमित पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। द्वितीय चरण में 30 जून, 2021 तक 80 प्रतिशत कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह, तृतीय व अंतिम चरण में 31 दिसम्बर, 2022 तक शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

पेयजल कनेक्शन के नियम व शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान जल जीवन मिशन में हर घर को नल से जल मुहैया करवाने के लिये डाटा एकत्रित किया जा रहा है जिसके आधार पर कनेक्शन नियमित किये जायेंगे। सरल केन्द्र के अलावा, पेयजल कनेक्शन नियमित करवाने का प्रावधान ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे में किया गया है। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे में पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु फार्म जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सॉफ्टवेयर (वैबसाइट) पर उपलब्ध करवाया गया है। पेयजल कनेक्शन नियमित करवाने के लिए कोई रोड कट चार्ज नहीं लिया जाएगा। पेयजल कनेक्शन नियमित करवाने की सरकारी फीस 500 रुपये है और जो उपभोक्ता एकमुश्त 500 रुपये नहीं देना चाहतेे, उन्हें पानी के मासिक बिल के साथ 10 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मासिक पानी का बिल अनुसूचित जाति के लिए 20 रुपये प्रति कनेक्शन तथा सामान्य जाति  के लिये 40 रुपये निर्धारित गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व सक्षम युवाओं द्वारा ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे करके हर घर का पेयजल डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन घरों के पेयजल कनेक्शन नियमित नहीं है, उन्हें भी इस सर्वे के तहत नियमित करवाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, जिन घरों तक पेयजल पाइपलाइन नहीं पहुंची है, वहां भी इस सर्वे को आधार मानकर पेयजल व्यवस्था की जाएगी। इसलिए सभी ग्रामीणों को इस सर्वे के तहत अपने घरों को ऑनलाइन करवाने में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग करना चाहिए ताकि वर्ष 2022 तक हर घर को नल से जल पहुंचाने का राज्य सरकार का संकल्प पूर्ण किया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के 7518 हेबिटेशन में ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे किया जा रहा है। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में सक्षम युवाओं की टीम द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। अभी तक राज्य की सभी ग्राम पंचायतों के 7519 हेबिटेशन में से 7019 हेबिटेशन का सर्वे जारी है जिनमें से 18.69 लाख घरों को ऑनलाइन किया जा चुका है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में कुल ग्रामीण हाउसहोल्ड 30.47 लाख हैं जिनमें से  लगभग 11.79 लाख घरों में ऑनलाइन हाउसहोल्ड सर्वे करना बाकी है।

प्रवक्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 28 जनवरी, 2020 तक नियमित हाउसहोल्ड पेयजल कनेक्शनों का जिलावार विवरण इस प्रकार है-

जल जीवन मिशन

28 जनवरी, 2020 तक नियमित हाउसहोल्ड पेयजल कनेक्शनों का जिलावार विवरण

क्रमांक जिला उपलब्धि

  1. पंचकूला6411
  2. अंबाला14139
  3. रोहतक15367
  4. महेंद्रगढ़12697
  5. कैथल10549
  6. करनाल15690
  7. झज्जर8593
  8. सोनीपत5088
  9. रेवाड़ी11911
  10. यमुनानगर7929
  11. पानीपत4422
  12. कुरुक्षेत्र4561
  13. सिरसा9543
  14. जींद6212
  15. पलवल1815
  16. हिसार2449
  17. नूंह1386
  18. फतेहाबाद2244
  19. भिवानी2696
  20. गुरुग्राम644
  21. फरीदाबाद31
  22. चरखी दादरी168

कुल : 144545

क्रमांक- 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here