हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते कर्मचारियों को 31 मार्च, 2020 तक बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने के निर्देश जारी किए हैं। सभी कर्मचारी कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों, जिला उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को पत्र जारी किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ एक मामले सामने आए हैं और यह पाया गया है कि यह वायरस किसी प्रकार के संक्रमित सतह को छूने से फैलता है। हालांकि यह वायरस फैलने का मुख्य कारण नहीं है, परंतु वायरस की संचरण क्षमता को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव के तमाम उपाय अमल में लाना आवश्यक है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने का निर्णय लिया है।