स्थ्य विभाग में 11 हजार ठेका कर्मियों का कार्यकाल 3 माह बढ़ा

0
518

स्वास्थ्य विभाग में 11 हजार ठेका कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार फिलहाल टल गई है। जांघ की हड्‌डी में फ्रेक्चर होने से मोहाला के एक प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू से बाहर आने के बाद प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वहीं से ही काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आईसीयू से बाहर आते ही सबसे पहले 11 ठेका कर्मचारियों को फिलहाल तीन माह के लिए राहत दे दी है। अब ये कर्मचारी 30 सितंबर तक अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे।

कर्मचारियों को एक जुलाई से हटाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी किए जा चुके थे। जिसके बाद से कर्मचारी आंदोलन भी कर रहें हैं। विज ने इन कर्मचारियों को तीन माह और ड्यूटी पर बनाए रखने के लिए गृह विभाग के एसीएस, मेडिकल एजुकेशन के एसीएस और स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को पत्र लिख दिया है। जिसमें उन्होंने अस्पतालों में सिक्योरिटी गार्ड को तीन माह और लगाए रखने के साथ होम गार्डों को कंटेनमेंट जोन में तैनात करने के आदेश दिए हैं।

विज ने पूर्व में आदेश जारी किया था कि अस्पतालों में 3200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की जगह होम गार्ड लगाए जाएं। स्वास्थ्य मंत्री विज ने बताया कि आईसीयू से बाहर आने के बाद पूरी रिपोर्ट ली गई। जिसके बाद इन कर्मचारियों कार्यकाल तीन माह बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here