हरियाणा सरकार ने खराब हुई फसलों की विशेष गिरदवारी करवाने के जारी किए निर्देश

0
163

हरियाणा सरकार ने गत दिन 29 फरवरी को हुई बिन मौसम की बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिला रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के गावों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदवारी करवाने के निर्देश जारी किए हैं। यह गिरदवारी पटवारियों के साथ साथ ड्रोन के माध्यम से भी करवाई जाएगी।

        एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को गिरदवारी पूर्ण करके नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जल्द बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।

        प्रवक्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ के कनीना तहसील के गाँव पाथेडा, मानपुरा व ढाणा में गिरदवारी करवाई जाएगी।

        इसी प्रकार, जिला रेवाड़ी में मनेठी तहसील के गाँव मनेठी, पाडला, पाली, चिता डूंगरा, माजरा मुरतील भालखी, भालखी, खोल, नांधा, बलवाड़ी, मामाडिया ठेठर, मामडिया अहीर, मामडिया आसमपुर, कढू, उर्फ भवानीपुरा, चिमनावास, प्राणपुरा, आलियावास, रोलियावास, बोहतवास अहीर, बंगडवा , माखरिया, भटेडा, कोलाना, गोठडा टप्पा खोरी, खोरी, नंगला मायण, बासदूदा, नांगल जमालपुर, ऊंचा, अहरौद और बावल तहसील के गाँव साबन, टांकडी, नरसिंहपुर गढी, बेरवाल, आरामनगर तथा डहीना तहसील के गाँव मंदौला, श्रीनगर, बोहका, निमोठ, ढाणी ठेठर बाढ, खालेटा, मायण, धवाना, लुहाना, जैनाबाद और सीहा गांवों में गिरदवारी करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here