हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्घ सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (नियमित/स्वयंपाठी) की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च, 2020 से आरम्भ होंगी। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 20 फरवरी, 2020 से बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हंै।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि विवरणों में शुद्धि, शुल्क या अन्य कारणों से जिन परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक रोके गये हैं, उनके लिए अब 23 फरवरी, 2020 (रविवार) को भी अवकाश वाले दिन प्रात: 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक शुद्धि एवं शुल्क जमा करवाने हेतु कार्यालय खुला रहेगा। ऐसे परीक्षार्थी एवं विद्यालय सम्बन्धित दस्तावेज लेकर बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आ सकते हैं। ऐसे विद्यालय जिनके अनुक्रमांक 5000 रूपये जुर्माने के कारण रोके गये हैं उन्हें एस0एम0एस0 के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कारणों से रोके गए अनुक्रमांक वाले परीक्षार्थियों के लिए 21 एवं 22 फरवरी, 2020 को अवकाश वाले दिनों में भी शुद्धि एवं शुल्क जमा करवाने हेतु कार्यालय खोला गया था। अब उनको एक और मौका देते हुए कल 23 फरवरी, 2020 (रविवार) को भी अवकाश वाले दिन प्रात: 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक शुद्धि एवं शुल्क जमा करवाने हेतु कार्यालय खुला रहेगा।