कैदियों को छुड़ा ले गए बदमाश, गुरुग्राम पुलिस पर फायरिंग,एनकाउंटर कर तीन को दबोचा

0
251

हरियाणा के गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड (Gurugram-Faridabad Road) पर पुलिस की बस पर दर्जनभर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो कुख्यात बदमाशों को छुड़ा लिया. फायरिंग में एएसआइ जितेंद्र को कंधे में गोली लग गई. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. गुरुग्राम पुलिस दोनों आरोपियों को फरीदाबाद कोर्ट में पेश करने के बाद वापस गुरुग्राम ले जा रही थी. इस घटना के तुरंत बाद सक्रिय हुई फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने गांव भनकपुर के पास एनकाउंटर कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. तीनों को हाथ और पैरों में गोली लगी है, जिनका इलाज बादशाह खान अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस शनिवार को आठ पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के बीच सरकारी गाड़ी से दो कैदियों को लेकर अदालत में पेशी के लिए फरीदाबाद आई थी. फरीदाबाद कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस उन्हें वापस गुरुग्राम लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में हनुमान मंदिर के पास बदमाशों ने पुलिस की बस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली एएसआई जितेंद्र को लग गई. घायल एएसआई को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहरहाल, जवाबी कार्रवाई और बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने एक कैदी समेत तीन बदमाशों को तो पकड़ लिया, लेकिन इस बीच एक कैदी फरार होने में कामयाब हो गया. घटना के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मालूम हो कि शनिवार को सूरजकुंड मेला का शुभारंभ करने के लिए राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी शहर में था. इस दौरान फरीदाबाद शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बावजूद इसके बेखौफ बदमाश इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here