ज्ञानवापी सर्वे: गुंबद के नीचे खाली स्थान, आती है ठक-ठक की आवाज

0
159

 सर्वे की दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद के सभी क्षेत्रों में कई तरह के धार्मिक चिह्न मिले हैं। साथ ही मस्जिद की गुंबद के नीचे एक खाली स्थान का भी रिपोर्ट में उल्लेख है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां ठोकने पर ठक-ठक की आवाज आती है। विशेष कोर्ट कमिश्नर ने अनुमान लगाया है कि वह अंदर से खोखला स्थान है जिसे मलबा डालकर पाटा गया है। रिपोर्ट के इस बिंदु पर वादी अधिवक्ताओं ने दावा किया है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार के बंद दरवाजे को हटाकर नीचे भूतल में सर्वे किया जाय तो वहां स्वयंभू आदि विश्वेश्वर व अन्य विग्रह मिलेंगे।

पुरानी हिंदी में लिखी सात लाइनें
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में उल्लिखित है कि उत्तरी तहखाने की दीवार पर जमीन से तीन फीट ऊपर तक पान के पत्ते के आकार की फूल की आकृति के अलावा एक खम्भे पर पुरातन हिंदी में सात लाइनें खुदी मिली हैं, जो पढ़ने लायक नहीं थीं। खम्भे के चारों ओर घंटे, कलश व फूल की आकृति थी। उत्तर-पश्चिम की ओर दो अन्य तहखाने हैं। उनमें एक खाली है, जिसके अंदर सफेद चूने की पोताई हुई है। पास में स्थित दूसरा छोटा तहखाना मलबा से भरा है। उसका सर्वे नहीं हो पाया।

ऐश्वर्य मंडप के निशान 
सूत्रों के अनुसार दो बड़े खंभों के अलावा एक और मंडप भी मिला जो क्षतिग्रस्त है। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने मौके पर दावा किया था कि यह आदि विशेश्वर के पीछे ऐश्वर्य मंडप है। दोनों खम्भों के दाएं व बाएं दीवारें हैं। जैन ने इस पर भी दावा किया कि ये उत्तर की ओर से भैरव व दक्षिण में गणेश मंदिर की दीवारें हैं। वादी ने दीवार के बीच पड़े मलबे को हटाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट कमिश्नर ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here