गुड़गांव में संक्रमितों की संख्या 3000 के पार

0
376

 हरियाणा में अनलॉक-1 का रविवार को 14वां दिन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6749 पहुंच गई है। गुड़गांव और फरीदाबाद संक्रमित मरीजों की सूची में पहले व दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। गुड़गांव में कुल मरीजों की संख्या 3 हजार पार कर गई है। प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित मामले इन्हीं दो जिलों में हैं, इसी वजह से हरियाणा के कोरोना संक्रमित आंकड़े का गणित बिगड़ा हुआ है।

गुड़गांव में बीते 25 दिनों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि इन्हीं दिनों में यहां 93 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। 19 मई तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 220 थी। जो बढ़कर अब 3125 पर पहुंच गई है। ज्यादातर मरीजों को कोरोना के संक्रमण ने बीते 25 दिनों में ही अपनी चपेट में लिया है। 20 मई से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुई।

वहीं जून के इन 13 दिनों में कोरोना से मरने वालों की मौत का आंकड़ा भी यहां 25 पर पहुंच गया है। हालात अभी भी काबू में आते नजर नहीं आ रहे हैं। 19 मई तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 102 थी। 25 दिनों में यह भी 20 गुना बढ़कर 1939 हो गए हैं।

कोरोना का टेस्ट कराने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें टेस्ट कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एनआईटी स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बार फिर कोविड लैब शुरू हो रही है। इसके बाद लोग अपने टेस्ट यहां करा सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन ने लैब शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कोरोना पॉजिटिव के इलाज के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां सैंपल की जांच के साथ मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। कोविड ड्यूटी में तैनात मेडिकल कॉलेज का 80% स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के सामने मरीजों के इलाज की सबसे बडी समस्या आ गई है। इससे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पिछले दिनों कोविड लैब को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब के दोबारा शुरू होने तक सैंपल नूंह मेडिकल कॉलेज और टीएचएसटीआई जांच के लिए भेजे जा रहे थे। हालांकि बीके अस्पताल में भी कोविड जांच की सुविधा है मगर वहां करीब 200 सैंपल ही लिए जा रहे हैं। इन्हें जांच के लिए रोहतक व गुरुग्राम भेजा रहा है। इन दोनों जिलों की लैब पर पहले से ही जांच का काफी लोड है। इस कारण जांच रिपोर्ट आने में मरीजों को 4-4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति 

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 6749 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3125, फरीदाबाद में 1086, सोनीपत में 536, रोहतक में 287, पलवल में 185, झज्जर में 126, अंबाला में 168, करनाल में 128, नारनौल में 120, नूंह में 111, हिसार में 117, पानीपत में 93, भिवानी में 100, जींद में 69, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 68, कुरुक्षेत्र में 66, फतेहाबाद में 60, कैथल में 57, पंचकूला में 48, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 41 संक्रमित मिले हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों व अमेरिका से लौटे 5 भारतियों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2475 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1161, फरीदाबाद में 348, सोनीपत में 263, झज्जर में 100, रोहतक में 128, नूंह में 97, पानीपत में 61, पलवल में 79, अंबाला में 65, हिसार में 65, करनाल में 47, नारनौल में 85, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 46, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 17, फतेहाबाद में 29 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here