दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या

0
170

दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार की रात में दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या की यह वारदात हुई. महिला पुलिसकर्मी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थी. वह ड्यूटी के बाद जब रोहिणी में अपने घर लौट रही थी. रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के पास उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात में करीब 9:30 बजे 26 साल की प्रीति अहलावत ड्यूटी के बाद मेट्रो से रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन पर उतरीं और पैदल घर की तरफ जा रही थीं. करीब 50 मीटर चलने के बाद एक शख्स आया और उसने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली प्रीति के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से इस वारदात की जांच की जा रही है.

रोहिणी जिले के एडिशनल कमिश्नर एसडी मिश्रा के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की पहचान कर ली है. प्रीति मूलरूप से सोनीपत की रहने वाली थीं और रोहिणी में किराए का मकान लेकर रहतीं थीं. वे 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं. उनकी हत्या तब हुई जब दिल्ली में चुनाव के चलते सुरक्षा बेहद कड़ी है.

सनसनीखेज हत्‍याकांड मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला सब इंस्‍पेक्‍टर प्रीति शुक्रवार को रात तकरीबन 9:30 बजे रोहिणी ईस्‍ट मेट्रो स्‍टेशन से उतर कर पैदल ही अपने घर जा रही थीं. उसी दौरान हमलावर आया और पिस्‍तौल निकालकर महिला पुलिसकर्मी के सिर में गोली मार दी. हमले में महिला एसआई की मौके पर ही मौत हो गई. एसआई प्रीति पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात थीं. इस हत्‍याकांड के से पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया.

जानकारी के मुताबिक, गोली मारने वाले पुलिस अधिकारी ने भी खुद को गोली मार ली. आरोपी भी महिला के साथ ही दिल्‍ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. शनिवार को आरोपी दीपांशु का शव हरियाणा के करनाल से बरामद किया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here