पूर्वी दिल्ली के सुदामापुरी में धार्मिक स्थल को किया आग के हवाले, आज तक नहीं देखे ऐसे हालात

0
433

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा से सटे सुदामापुरी इलाके में सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण है। ऐसे में सूचना है कि दोपहर ढाई बजे इलाके में स्थिति तब और भी तनावपूर्ण हो गई जब कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही विशेष समुदाय के लोगों की दुकानों का सामान भी निकाल कर जलाया गया।

इसको देखते हुए इलाके में बेहद चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। वहीं, लोग भी दहशत में हैं। शुरुआत में हिंसा के दौरान धार्मिक स्थल में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की कोशिश की जिसके बाद मौका मिलते ही उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल को आग के हवाले कर दिया।

घटना के तुरंत बाद से इलाके में अशांति और बढ़ गई। हालांकि, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उपद्रवी रुक-रुककर हिंसा भड़का रहे हैं।

सुदामापुरी इलाके में रुक-रुककर उपद्रवियों द्वारा हिंसा भड़काने का दौर चल रहा है। इलाके में कुछ बाहर के लोग भी आकर उपद्रव मचा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कभी भी इस प्रकार के हालात देखने को नहीं मिले थे। सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here