पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 86,432 कोरोना वायरस के मामले आए सामने

0
540

नई दिल्ली शनिवार को देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के आंकड़े को पार कर गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) Covid-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख की गंभीर संख्या को पार करते हुए 40,23,179  पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से कुल मृतकों की संख्या 69,561 पहुंच गई है. भारत में इस वक्त 8,46,395 मामले एक्टिव अवस्था में हैं. यानी कि करीब 8.5 लाख लोग या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

वहीं कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में 70,072 मरीजों को कोरोना निगेटिव घोषित किया गया है. जबकि अब तक कुल 31,07,223 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं. कोरोना वायरस का रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 77.23 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव मामले 21.03 प्रतिशत हो गए हैं. डेथ रेट लगातार 2 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है और मौजूदा अवस्था में यह  1.72 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है.

जानकारों का मानना है कि देश में संक्रमितों की संख्या में उछाल का एक कारण कोविड-19 जांच की संख्या में बढ़ोतरी भी है. ICMR के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,59,346 लोगों की जांच की गई है वहीं अब तक कुल 4,77,38,491 लोगों के सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here