हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Patients) का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना के 123 नए मामले सामने आए, जिसके साथ प्रदेश में संक्रमित की संख्या 1500 के पार पहुंच गई. हरियाण में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1504 पहुंच गई है. अकेले गुरुग्राम (Gurugram) में एक दिन में कोरोना के 68 मामले सामने आए है. हरियाणा में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 604 हो गई है जबकि अभी तक 881 ठीक हुए हैं. प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी एक बार फिर से बढ़ा है. अब तक 19 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
गुरुवार को गुरुग्राम में 68, फरीदाबाद में 18, सोनीपत में 6, करनाल, रोहतक और कुरुक्षेत्र में 5-5, हिसार और कैथल में 4-4 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अबतक 1,08,031 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें 1,02,260 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4267 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं हरियाणा की रिकवरी रेट अब कम होकर 58.58 हो गई है.