लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरू हवाई अड्डा अब अडानी समूह का

0
177

लखनऊ के साथ साथ अहमदाबाद और मंगलुरू हवाई अड्डा अब अडानी समूह का हो गया है। सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण -एएआई- ने शुक्रवार को इनके निजीकरण के लिए अडानी समूह की तीन कंपनियों के साथ  कॉन्सेशन एग्रीमेंट  पर हस्ताक्षर किया। इन हवाई अड्डों का पुनर्विकास कर इसे 50 साल तक अडानी समूह ही चलाएगा।

अडानी समूह के कर्ता धर्ता गौतम अडानी ने एक ट्वीट के जरिए इन हवाई अड्डों के लिए कॉन्सेशन ए्ग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने की जानकारी दी।

इस समझौते के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ हवाई अड़डे के लिए अडानी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड, अहमदाबाद हवाई अड्डे के लिए अडानी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और मंगलुरू हवाई अड्डा के लिए अडानी मंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स लिमिटेड के साथ कॉन्सेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ। अब वहां बढ़ती मांग के अनुरूप क्षमता विकसित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल की शुरूआत में सरकार ने अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलूरू, जयपुर और गुवाहाटी हवाई अड्डों के निजीकरण लिए मंगाई गई बोली के विजेताओं की घोषणा की थी। इनके लिए अडानी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगायी थी।  इन छह हवाई अड्डों के परिचालन के लिए 10 कंपनियों ने तकनीकी तौर पर कुल 32 बोलियां लगायीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here