“मैं राजपूत हूं झुकूंगा नहीं”, सिसोदिया ने कहा

0
281

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की रेड के बाद से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच घमासान और बढ़ गया है। दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें बीजेपी से यह ऑफर मिला है कि अगर वो भाजपा में शामिल हो जाएं तो सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा दिए जाएंगे, लेकिन उन्होंने जवाब दिया है कि वो राजपूत हैं, सिर कटा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं। मनीष सिसोदिया से भिड़े विवेक अग्रिहोत्री सिसोदिया के इन आरोपों पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। विवेक अग्निहोत्री ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है, “सिसोदिया जी यह कैसा जातिवादी तर्क है? यानी अगर आप राजपूत नहीं होते तो झुक जाते, कट जाते। यानी दिल्ली में जो ब्राह्मण, यादव, गुज्जर, जाट, सिख इत्यादि रहते हैं वो सब झुकने वाले लोग हैं? मुस्लिम, ईसाई, दलित… क्या यह सब झुकने वाली क़ौम हैं?

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि उनके पास बीजेपी का संदेश आया है कि आम आदमी पार्टी को तोड़कर भाजपा में आ जाओ तो सारे सीबीआई और ईडी के मामले बंद करवा देंगे, लेकिन भाजपा को मेरा जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं, सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों के सामने झुकूंगा नहीं, मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो।

सिसोदिया के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी आपको बता दें कि कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी 12 घंटे से भी अधिक समय तक चली थी। सीबीआई ने अपनी कार्रवाई के दौरान मनीष सिसोदिया का पर्सनल मोबाइल और उनका लैपटॉप जब्त कर लिया है। साथ ही मामले में एफआईआर भी दर्ज की है, जिसमें सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया गया है।

CBI की कार्रवाई से AAP vs BJP हुई लड़ाई सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद से आम आदमी पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। इस एक्शन के बाद मनीष सिसोदिया यह ऐलान कर चुके हैं कि 2024 का लोकसभा चुनाव सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल एकबार फिर से प्रधानमंत्री की दावेदारी ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार एकबार फिर से केजरीवाल जी को काम करने से रोकना चाह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here