आम आदमी पार्टी भारत में लड़ेगी सभी स्थानीय निकाय चुनाव -गोपाल राय

0
172

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी अब अपना विस्तार करना चाहती है। यानी पार्टी एक बार फिर दिल्ली के बाहर चुनावी मैदान में उतरने वाली है। पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी इससे पहले भी देशभर में चुनाव लड़ चुकी है। पार्टी ने इससे पहले 2014 में पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। अरविंद केजरीवाल खुद वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पहुंच गए थे। हालांकि उस दौरान पार्टी की बुरी हार हुई थी।

मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं 8 सीटें भाजपा को मली हैं जबकि कांग्रेस सहित अन्य किसी भी पार्टी को कोई सीट हाथ नहीं लगी है। आम आदमी पार्टी की इस धमाकेदार जीत के बाद से ही सवाल उठने लगा था कि क्या पार्टी दिल्ली के बाहर अपना विस्तार करेगी।

आज इस बात से पर्दा उठाते हुए पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे भारत में सभी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here