सोनीपत से 25000 रुपये के इनामी एवं मोस्ट-वांटेड बदमाश गिरफ्तार

0
358

हरियाणा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए जिला सोनीपत से 25000 रुपये के इनामी एवं मोस्ट-वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत के गांव खांडा निवासी के रूप में हुई है, जिसे एक गुप्त सूचना के बाद खरखौदा पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा काबू किया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, डकैती, जान से मारने की धमकी के 8 मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि खरखौदा पुलिस स्टेशन की एक टीम जो गाँव खांडा के पास गश्त के दौरान मौजूद थी को गुप्त सूचना मिली कि एक ईनामी बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है और उसके पास अवैध हथियार भी हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उक्त बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

        गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here