विकास के लिए शांति और सद्भाव जरूरी-नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

0
645

सोमवार को ट्वीट कर अगले रविवार तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने के विचार की बात कहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और बयान आया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि देश के विकास के लिए शांति, सद्भाव और एकता जरूरी है। उनका यह बयान दिल्ली में हुई हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि आज भी कुछ दल हैं जो राष्ट्रहित से ऊपर अपनी पार्टी के हित को रखते हैं।

प्रधानमंत्री ने यह बातें भाजपा की संसदीय दल की बैठक में कही। मंगलवार को संसद में हुई संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पार्टी के सभी मंत्री और सांसद मौजूद थे। इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि हम यहां राष्ट्रहित के लिए हैं।

बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया को बताया कि बैंठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यहां राष्ट्रहित के लिए हैं। राष्ट्र सर्वोच्च है और हमारे लिए विकास ही मंत्र है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के विकास के लिए एकता, सद्भाव और शांति जरूरी है।

हमारे लिए पहले देश और फिर दल है लेकिन आज भी कुछ पार्टिंया ऐसी हैं जिनके लिए राष्ट्रहित से ऊपर पार्टी हित है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है और प्रधानमंत्री का यह बयान इसी दिल्ली हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले सोमवार को ही ट्वीट कर कहा था कि वो अगले रविवार तक सोशल मीडिया से हटने पर विचार कर रहे हैं। उनके इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया में ट्वीट्स की बाढ़ आई हुई है। कुछ जहां प्रधानमंत्री से ऐसा ना करने की अपील कर रहे हैं वहीं कुछ इस बात का कयास लगाने में व्यस्त हैं कि पीएम ऐसा क्यों करने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here