पाकिस्तान के ज्यादातर नागरिकों का मानना है कि उनका देश सही दिशा में नहीं जा रहा है। गैलप के हालिया सर्वे में यह जानकारी दी गई है। सर्वे में कहा गया है कि 62 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि देश सही दिशा में नहीं जा रहा है। जबकि 35 फीसदी लोग मानते हैं कि उनका देश सही रास्ते पर है।
सर्वे में जानकारी दी गई है कि 2018 में पाकिस्तान को गलत राह पर मानने वाले 48 फीसदी लोग थे। इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 66 फीसदी नागरिकों के अनुसार, वे इमरान की पीटीआई सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि 59 फीसदी लोगों का मानना है कि सत्तारूढ़ पार्टी का प्रदर्शन पिछली सरकारों की तुलना में खराब है।
इमरान खान की सरकार के प्रदर्शन से तीन में से केवल एक पाकिस्तानी संतुष्ट है। 35 फीसदी पाकिस्तानी ही पीटीआई के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। ब्रेकडाउन के अनुसार, सिंध से केवल 16 फीसदी, बलूचिस्तान से 13 फीसदी, पंजाब से 34 फीसदी और खैबर पख्तूनख्वा से 64 फीसदी लोग सत्तारूढ़ पार्टी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।