‘100 पर भारी…’ वाले बयान पर एआईएमआईएम वारिस पठान से मांगेगी जवाब

0
713
वारिस पठान द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उनसे जवाब मांगेगी। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में पठान ने एक रैली में कहा था कि देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं भारी पड़ सकते हैं।
कर्नाटक के कलबुर्गी में 16 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में आयोजित एक रैली में कहा था कि हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। हमें आजादी चाहिए, इस तरह की चीजें हमें केवल मांगने से नहीं मिलती है, हमें इसे छीनना पड़ता है। यहां रखना हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी है। पठान का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

संवाददाताओं से बात करते हुए, एआईएमआईएम महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि हमारी पार्टी वारिस पठान द्वारा दिए गए बयान का समर्थन नहीं करती हैं। पार्टी उनके इस बयान को लेकर उनसे जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो, हम पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बयान देते हुए क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना हैं, इसके लिए गाइडलाइन लेकर आएंगे।

जलील ने कहा कि अनुराग ठाकुर और योगी आदित्यनाथ जैसे भाजपा नेताओं ने भी इस तरह के भड़काऊ बयान दिए, लेकिन उनसे किसी ने इस पर कुछ नहीं पूछा।

वहीं, गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी की बंगलूरू में आयोजित सीएए, एनआरसी और एनपीआर की रैली में एक महिला ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद हैदराबाद सांसद ने उसकी कड़ी निंदा की।

गौरतलब हो कि एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने गुरुवार को एक सभा में कहा कि देश में 15 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन 100 करोड़ हिंदुओं भारी पड़ सकते हैं। एक सीएए विरोधी रैली को संबोधित करते हुए पठान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमें संगठित होकर आजादी लेनी होगी। याद रखना हम 15 करोड़ हैं, लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं।

वारिस पठान ने कहा कि ‘वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है। अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं। तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा। ये याद रख लेना।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here