अमेरिका, कनाडा समेत 20 देशों में बेची जाती है नागरिकता, आप भी खरीद सकते हैं

0
219
बीते कुछ महीने से देश में नागरिकता को लेकर जगह-जगह बवाल और बहस देखने को मिल रही है। संसद में नागरिकता संबंधी कानून में संशोधन भी किया गया ताकि दूसरे देशों से आने वाले किन लोगों को नागरिकता देनी है और किन्हें नहीं, यह सुनिश्चित किया जा सके। (Amar Ujala)

हालांकि इस दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं, जहां नागरिकता को लेकर किचकिच बिल्कुल नहीं है बल्कि उन्होंने तो इसे पैसा कमाने का एक अच्छा साधन बना लिया है। कुछ वर्षों पहले किसी भी देश के लिए दोहरी नागरिकता की अनुमति देना बेहद असमान्य माना जाता था। मगर यह अब लगभग सार्वभौमिक हो चुका है। इसलिए बहुत से लोग पैसे देकर दूसरे देशों की नागरिकता हासिल कर रहे हैं।

दुनिया के बहुत से देशों में अब नागरिकता के माध्यम से निवेश कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में यह लगभग एक लाख 75 हजार करोड़ रुपये का वैश्विक उद्योग बन चुका है। इस काम को आसान बनाने के लिए बाकायदा कई कंपनियां भी गठित हो चुकी हैं।

ऐसी ही एक कंपनी है-हेनले एंड पार्टनर्स। इस कंपनी के अध्यक्ष क्रिश्चियन कॉलिन ने बताया कि उनका काम धनी व्यक्तियों और उनके परिवारों को अन्य देशों में निवास या नागरिकता प्राप्त करने में मदद करता है।

कॉलिन के मुताबिक चार साल पहले प्रशांत महासागर के एक छोटे से द्विपीय देश वनातू ने नई नागरिकता योजना की शुरुआत की, जिसके बाद इस देश का पासपोर्ट लेने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिली।

कालिन ने बताया वनातू के पासपोर्ट धारकों को यह फायदा मिलता है कि वह लगभग पूरे यूरोपीय देशो में वीजा फ्री आवागमन कर सकते हैं। इसलिए बड़ी संख्या में लोग वनातू के पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट से होने वाली कमाई से वनातू सरकार को बड़ा फायदा मिल रहा है।

किस देश में कितना खर्च

देश 

कितने में खरीद सकते हैं नागरिकता (रुपये लगभग में)

एंटीगा एंड बारबुडा 70 लाख रुपये
सेंट किट्स नेविस एक करोड़ रुपये
मोंटेनेग्रो दो करोड़ रुपये
पुर्तगाल दो करोड़ 50 लाख रुपये
स्पेन चार करोड़ रुपये
बुल्गारिया चार करोड़ रुपये
माल्टा सात करोड़ रुपये
अमेरिका छह करोड़ 50 लाख रुपये (निवेश के रूप में, जिससे 10 लोगों को रोजगार मिले)
यूनाइटेड किंगडग 18 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड 14 करोड़ रुपये
साइप्रस 12 करोड़ 50 लाख रुपये
ऑस्ट्रेलिया सात करोड़ 50 लाख रुपये
तुर्की सात करोड़ रुपये
कनाडा पांच करोड़ 50 लाख रुपये
ग्रीस दो करोड़ रुपये
वनातू एक करोड़ रुपये
डोमिनिका 70 लाख रुपये
सेंट लूसिया 70 लाख रुपये
लताविया 52 लाख रुपये
थाईलैंड 10 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here