हरियाणा प्रदेश में गेहूं की फसल में पीला रतुआ नामक बीमारी की आशंका

0
225

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की फसल में पीला रतुआ नामक बीमारी की आशंका को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से तैयारी कर ली गई है। इस कड़ी में पीला रतुआ को रोकने के लिए किसानों को सरकारी संस्थानों के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर दवाई उपलब्ध करवाने का प्रबंध किया गया है।

        कृषि मंत्री ने किसानों, विस्तार एजेंसियों, अधिकारियों और राज्य कृषि विभागों के स्टाफ, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से खेतों में जाकर गेहूं में पीले रतुए की जाँच करें तथा इसके बारे में सतर्क रहें।

        श्री जे पी दलाल ने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि खेतों में पीले रतुए के आने पर किसान अपने खेतों में 200 मिलीलीटर प्रोपेक्रोनैजोल 25त्न ईसी दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से प्रभावित फसल व आस-पास के क्षेत्र में छिडक़ाव करें और यदि मौसम रोग फैलाने के अनुकूल हो तो इस छिडक़ाव को 10-15 दिन के अंतराल के बाद दोहराएं।

        उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दवाई उपलब्ध करवाने का प्रबंध किया गया है, जिसकी अधिकतम सीमा 500 रुपये प्रति हेक्टेयर है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान संबंधित संस्थानों जैसे हैफेड, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम, हरियाणा कृषि उद्योग निगम और हरियाणा बीज विकास निगम से पूरी कीमत में दवाई खरीद कर उसका बिल व बैंक खाते का विवरण अपने क्षेत्र के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाली जा सके।

        कृषि मंत्री ने पीला रतुआ के संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 0-5 पौधों पर एक गोल दायरे में होता है और यह खेत में आगे फैलता है। गेहूं की पीबीडब्लू 343, पीबीडब्ल्य 373, डब्ल्यूएच 147, पीबीडब्लू 550, एचडी 2967, डीबीडब्ल्यू 88, एचडी 3059, डब्ल्यूएच 1021 और सी 306 जैसी किस्मों में पीले रतुए का प्रकोप होने की संभावना है। इसलिए खेतों में ठीक प्रकार से नजर रखनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here