हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम सेवा करते रहें-अरविंद केजरीवाल

0
174

निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक 70 निर्वाचन क्षेत्रों के प्राप्त रुझान के अनुसार आप 62 और भाजपा आठ सीटों पर आगे है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर और राजेंद्र नगर सीट से राघव चढ्ढा जीत गए हैं। सीएए के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग वाली ओखला सीट पर भी आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भगवान हनुमान का दिन है जिन्होंने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है। हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच वर्षों तक लोगों की सेवा करते रहें। उन्होंने जनता को आई लव यू भी बोला। दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा।

केजरीवाल और आप को शानदार जीत की बधाई, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा। दिल्ली की जनता का धन्यवाद। संघर्ष जारी रहेगा। मैंने जो कहा सीएए के विरोधियों के बारे में या शाहीन बाग के बारे में- उस पर आज भी कायम हूँ, डंके की चोट पर। चुनाव परिणाम आज प्रतिकूल आया हैं, कल अनुकूल भी आएगा। और मेहनत करेंगे, पर इस परिणाम से, सीएए या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, ये गलतफहमी मत पालिये।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली चुनाव में आप की जीत के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। लोगों ने दिखा दिया है कि देश ‘जन की बात’ से चलेगा, ‘मन की बात’ से नहीं। बीजेपी ने कजेरीवाल को आतंकवादी कहा, लेकिन उन्हें हरा नहीं पाई।
अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने दिल्ली चुनाव में आप को मिली प्रचंड जीत पर व्यंग किया है। उन्होंनेे ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के चुनाव में मुद्दे हार गए, मुफ्तखोरी जीत गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here