दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को होगा. चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुफ्त दी जा रही सुविधाएं और सरकारी स्कूलों में किए गए काम से आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन बीजेपी की ओर से तगड़े प्रचार अभियान के दम पर चुनाव को एक तरफा करने से रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. मिल रही है जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब बीजेपी ने 200 सांसदों को भी मैदान में उतार दिया है जो झुग्गी-झोपड़ियों में जनसंपर्क करेंगे. बीजेपी ने इस चुनाव में शाहीन बाग को भी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसके दम पर ध्रुवीकरण की कोशिश है. इन सब के बीच अगर हम साल 2015 के चुनाव के आंकड़ों को देखें तो माना जा सकता है कि आम आदमी पार्टी को ज्यादा अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए. दिल्ली में करीब 9 सीटे हैं जिसमें जीत हार का अंतर 10 हजार से कम है और एक सीट ऐसी है जहां 10 हजार से ज्यादा है. इसमें 8 सीटें आम आदमी पार्टी के पास हैं तो 2 सीटें बीजेपी के पास हैं.
साल 2015 में मिले वोट प्रतिशत की है तो 54.34 फीसदी वोट, बीजेपी को 32.19 फीसदी और कांग्रेस को 9.65 फीसदी वोट मिले थे. इस वोट प्रतिशत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बीजेपी के खिलाफ पड़ने वाला वोट अगर बंटता है और इसमें कांग्रेस का वोट फीसदी बढ़ता है तो पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को जबरदस्त फायदा भी हो सकता है. क्योंकि कांग्रेस का कभी दिल्ली में इतना खराब प्रदर्शन नहीं रहा है. दूसरा इस चुनाव में शाहीन बाग भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा साबित हो सकता है. अगर बीजेपी ध्रुवीकरण के बूते थोड़ा सा भी वोटों को स्विंग कराने में कामयाब हो जाती है तो यह आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है. दूसरा बीजेपी के खिलाफ पड़ने वाला मुसलमानों के वोटों का बंटना भी उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.