बीजेपी अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करे, मैं बहस करने के लिए तैयार हूं-अरविंद केजरीवाल

0
247

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहस कहीं पर भी हो सकती है. जिस जगह पर वह चाहें उस जगह पर हो सकती है. दो एंकर बहस का संचालन कर सकते हैं एक एंकर उनकी पसंद का हो और एक एंकर हमारी पसंद का हो. डिबेट जनता के सामने होनी चाहिए. जनता को सवाल जवाब करने का मौका मिलना चाहिए. सभी टीवी चैनल्स के सामने होना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP को चुनौती दी है कि वह दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करें और मैं उससे बहस के लिए तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल ने यह बात आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कही. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं आज बीजेपी से कहना चाहता हूं. दिल्ली के लोग यह चाहते हैं कि बीजेपी अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करे और उस सीएम कैंडिडेट के साथ मैं बहस करने के लिए तैयार हूं.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”जनता यह जानना चाहती है कि उनका बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? अगर जनता को यह नहीं पता तो जनता कह रही है कि फिर हम आप को वोट क्यों दें? अमित शाह जी यह कह रहे हैं. तुम हमको वोट दे दो और मुख्यमंत्री मैं तय करूंगा. जनतंत्र में मुख्यमंत्री जनता तय करती है जनतंत्र में मुख्यमंत्री अमित शाह जी तय नहीं कर सकते. जनता का कोई अधिकार होना चाहिए कि जनता खुद तय करें कि यह मुख्यमंत्री पसंद है या वह मुख्यमंत्री पसंद है? अमित शाह जी कह रहे हैं कि दिल्ली की जनता मुझे ब्लैंक चेक दे दे और उसके ऊपर मैं नाम भर लूंगा कि दिल्ली का सीएम कौन होगा? यह अधिकार जनतंत्र और संविधान के अंदर अमित शाह जी को नहीं है.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को बुधवार दोपहर एक बजे तक का समय दे रहा हूं कि वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दें. अगर वह ऐसा नहीं करते तो बुधवार दोपहर एक बजे मैं दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और चर्चा करूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here