मेस के खाने में कच्ची रोटी, दाल का हाल इतना बेहाल कि एसपी साहब हुए ‘फायर’

0
140
मैनपुरी में एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कच्ची रोटी और दाल में पानी अधिक देख उनका पारा चढ़ गया। मेस इंचार्ज को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसपी के तेवर देख मेस कर्मियों के पसीने छूट गए।

फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने को लेकर उठे विवाद के बाद जनपद स्तर पर अधिकारी अब कोई लापरवाही नहीं करना चाहते। सोमवार को एसपी कमलेश दीक्षित अचानक पुलिस लाइन स्थित मेस में पहुंचे। अधिकारी ने वहां बनाई जा रहीं रोटियां को कच्चा देखा तो महिला कर्मी से जानकारी ली।

एसपी ने उन्हें गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने जैसे ही मेस में बनी दाल देखी तो उनका पारा चढ़ गया। एसपी ने मेस इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। कहा कि बताएं कि दाल में पानी है या पानी में दाल है।

एसपी ने चेतावनी दी कि यदि खाने की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता हुआ तो बर्दाश्त नहीं होगा। खाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है। पुलिसकर्मियों को अच्छा खाना मिलना ही चाहिए। पुलिसकर्मियों से भी एसपी ने कहा कि अभी तक उनके द्वारा शिकायत क्यों नहीं की गई ?
अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here