अल कायदा ने दिल्ली, मुंबई, यूपी, गुजरात में आत्मघाती हमले की दी धमकी

0
133

मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में अळग-अलग जगहों पर धमाके की धमकी दी है। 6 जून को अल कायदा ने एक धमकीभरे पत्र में कहा कि वह दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले करेगा। मोहम्मद साहब के सम्मान के लिए यह आत्मघाती हमले किए जाएंगे। दरअसल हाल ही में भाजपा के कुछ नेताओं ने मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके बयान से सियासत गर्मा गई है।

पिछले कुछ दिनों से कई देश मलेशिया कुवैत, पाकिस्तान भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए बयान की आलोचना कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा ने भी एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, बकि नवीन जिंदल ने भी ट्विटर पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। हालांकि भारत ने इन बयानों को खुद से अलग कर लिया है और इन बयानों को फ्रिंज तत्व बताया है। भारत ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन के बयान की भी निंदा की है जो उसने भारत के खिलाफ जारी किया है और इसे अनुचित व संकीर्ण मानसिकता वाला बताया है। इससे पहले भाजपा ने नूपुर शर्मा को उनके पद से हटा दिया, नवीन जिंदल को मीडिय इंचार्ज के पद से भी हटा दिया। पार्टी ने बयान जारी करके कहा कि किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व का अपमान स्वीकृत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here