दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1091 कोरोना मामले, 26 की मौत 

0
334

दिल्ली में रिकवरी रेट- 96.68% जो अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं एक्टिव मरीज़- 1.64% जो कि अब तक सबसे कम हैं. डेथ रेट- 1.66% है और पॉजिटिविटी रेट- 1.31% है. 

 राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1091 नए केस सामने आए हैं. 17 अगस्त के बाद से एक दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं. 17 अगस्त को महज 787 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 14 सितंबर को भी दिल्ली में 26 मौत हुई थी.

दिल्ली में रिकवरी रेट- 96.68% जो अब तक सबसे ज़्यादा है. वहीं एक्टिव मरीज़- 1.64% जो कि अब तक सबसे कम हैं. डेथ रेट- 1.66% है और पॉजिटिविटी रेट- 1.31% है.

पिछले 24 घंटे में 1091 नए मामलों के साथ शहर में अब तक कुल 6,17,005 मामले सामने आ चुके हैं.  पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1276 और अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 5,96,580 हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई 26 मौत के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 10,277 मौत हुई है.राजधानी में कोरोना के 10,148 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 83,289 टेस्ट हुए और अब तक कुल 78,00,367 टेस्ट हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here