CM को अब भी PM का इंतजार, चिराग पासवान का हमला-चिराग पासवान

0
428

 बिहार चुनावों में एकला चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लगातार दूसरे दिन राज्य के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा से पहले उन्होंने कहा है कि आज नीतीश कुमार का इंतजार खत्म हो जाएगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अमित शाह के कहने के बाद भी नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई कि लोजपा एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. आज जब पीएम कहेंगे तभी उन्हें तसल्ली होगी. इसके साथ ही चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में स्वागत किया है.

चिराग पासवान ने ट्वीट किया है, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय @NitishKumar जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।आदरणीय @AmitShah  जी के भी कह देने के बाद कि @LJP4India  बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा नहीं है,नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए। आदरणीय @narendramodi
जी का स्वागत है..”

चिराग ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 5 साल में उन्होंने क्या-क्या किया? यह बात  बतानी चाहिए. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के पास खुद की कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वो अपने राजनैतिक गुरू लालू यादव के नाम का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी गठबंधन धर्म निभा रहे हैं

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने चुनावों मे जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. पासवान कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार फिर से पांच साल के लिए सीएम बनते हैं तो यह राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. कल (22 अक्टूबर) उन्होंने कहा था कि नीतीश के पांच साल के मौजूदा कार्यकाल में सात निश्चय योजना के जरिए सिर्फ घोटाले हुए हैं. अगर उनकी सरकार बनी तो इसकी जांच करवाकर दोषियों को जेल भिजवाएंगे.

NDTV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here