दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने मजदूरों को रोक दिया है. पुलिस दिल्ली से आ रहे मजदूरों को गुरुग्राम में दाखिल होनें नहीं दे रही है. कई मजदूरों के पास मूवमेंट पास (Movement Pass) भी हैं. मजदूरों का का आरोप है कि वो साइकिल से जा रहे थे इसलिए उन्हें रोका गया, जबकि बाइक वालों को नहीं रोका जा रहा है. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस कुछ नहीं बोल रही है. केवल इतना कह रही है कि हम किसी को गुरुग्राम में दाखिल नहीं होने देंगे. चाहे आपके पास कर्फ्यू पास क्यों न हो. वही. दिल्ली पुलिस ने सभी मजदूरों को अपने अपने घर जाने को बोल दिया हैं.
वहीं हरियाणा के झज्जर जिले में दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने फिर सख्ती बढ़ा दी है. बिना ई पास के वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया है. गृहमंत्री अनिल विज के सख्त रुख के बाद पुलिस ने ये सख्ती की है. अगर दिल्ली से बहादुरगढ़ या झज्जर आना है तो ई-पास जरूरी है. टिकरी बॉर्डर से पहले हरियाणा के नाके पर सीसीटीवी लगाए गए हैं.