राहुल गांधी ने मोदी सरकार से तेल के दाम में कमी करने की अपील की, सिंधिया पर टिप्पणी करने से इनकार

0
296

मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक घमासान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर राहुल गांधी ने सीधे तौर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट कर तेल के दाम को लेकर चिंता जताई। उन्होंने मोदी सरकार से तेल के दाम में कमी करने की अपील की।

संसद सत्र में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने सिंधिया के इस्तीफे को लेकर सवाल किया तब वे बिना जवाब दिए चले गए।

राहुल गांधी ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया कि जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे, तो आप वैश्विक तेल की कीमतों में 35 फीसदी की कमी को नोटिस करने से चूक गए होंगे। क्या आप कृपया पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपये प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुंचा सकते हैं? यह रुकी हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here