अयोध्या में होली पर सांप्रदायिक एकता का नजारा देखने को मिला। श्री राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और इकबाल अंसारी ने होली खेली।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में होली के दिन मंगलवार को बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी से हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास से गले मिले। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।
इस दौरान इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या की यह परंपरा है, यहां पर हिंदू और मुस्लिम मिलकर हर त्यौहार को मनाते हुए आए हैं। लंबे समय से चला आ रहा मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि होली के त्योहार पर यहां से सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए।